न्यूज डेस्क/21फरवरी2023 : आज के समय में हर इंसान कहीं न कहीं तनाव भरी जिंदगी जीने को विवश है और खेल कूद के माध्यम से इस तनाव को कम किया जा सकता है।इसी को ध्यान में रखते हुए शिवसागर जिले के नामटी स्थित कुछ युवाओं ने
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं एवं बीमार लोगों की सहायता के लिए विगत 14वर्षो से मेगा प्राईजमनि क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करते आ रहे हैं। स्थानीय मेट्रो क्लब के सौजन्य से इस बार भी 17फरवरी से शुरु इस प्रतियोगिता में तेजपुर गोलाघाट होजाई शिवसागर जिले सहित 32 टीमें भाग ले रही है।इस का फाइनल मुकाबला 23फरवरी को होना तय है। विजेता टीम के लिए पांच लाख की प्राइजमनि निर्धारित की गई है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें इस बार भारतीय टेनिस बाँल टीम के कप्तान अंकुर सिंह भी शिवसागर एम सिक्स इलेवन टीम की ओर से खेल मैदान में हैं।लोक प्रिय गायक जुबिन गर्ग ने इस बीच आयोजन समिति को अपनी ओर से शुभकामना संदेश भेजा है।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं एवं बीमार लोगों की सहायता के लिए विगत 14वर्षो से मेगा प्राईजमनि क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करते आ रहे हैं। स्थानीय मेट्रो क्लब के सौजन्य से इस बार भी 17फरवरी से शुरु इस प्रतियोगिता में तेजपुर गोलाघाट होजाई शिवसागर जिले सहित 32 टीमें भाग ले रही है।इस का फाइनल मुकाबला 23फरवरी को होना तय है। विजेता टीम के लिए पांच लाख की प्राइजमनि निर्धारित की गई है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें इस बार भारतीय टेनिस बाँल टीम के कप्तान अंकुर सिंह भी शिवसागर एम सिक्स इलेवन टीम की ओर से खेल मैदान में हैं।लोक प्रिय गायक जुबिन गर्ग ने इस बीच आयोजन समिति को अपनी ओर से शुभकामना संदेश भेजा है।
