डेस्क न्यूज -23 जनवरी,2023: आगामी 26जनवरी को मनाए जाने वाले 74वे गणतंत्र दिवस समारोह के परिप्रेक्ष्य में आज नाजिरा महकमा प्रशासन के सौजन्य से ‘ Republic Run ‘ मैराथन दौड़ आयोजित की गई।आज सुबह 6बजे स्थानीय बरबरुआ पुखरी से शुरु हुई इस मैराथन दौड़ को अतिरिक्त उपायुक्त सह नाजिरा की अनुमंडलाधिकारी आयूषी जैन ने रवाना किया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अनुमंडलाधिकारी आयूषी जैन ने खुद भी इस 12किलो मीटर तक की निर्धारित मैराथन दौड़ में हिस्सा लेते हुए पूर रास्ते प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करती रही, जिसकी सभी प्रतिभागियों ने सराहना की है।मेकिपुर के रास्ते से चोकिमुख होते हुए 12Km की निर्धारित दूरी को तय करते हुए यह मैराथन दौड़ अपने गंतव्य तक पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।
दो वर्गो में आयोजित आ दौड़ में पुरुष वर्ग में जहां विशाल उरांव, पार्थ प्रतीम लाहन एवं सुशांत राजवंशी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में स्वस्तिका गोगोई, अनिषा दुवरी तथा प्रिया दुवरी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। नाजिरा अनुमंडल कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक बरुआ एवं अंशुमान बरगोंहाई ने भी दौड़ में शामिल होकर निर्धारित दूरी को तय करते हुए सफलता हासिल की। उल्लेखनीय है कि नाजिरा में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने को लेकर तैयारियां की जा रही है।



