न्यूज डेस्क -25जनवरी 2023 : भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आज शिवसागर जिले के नाजिरा महकमाधिपति कार्यालय के सभागार में त्रयोदश ‘ राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नाजिरा की अनुमंडलाधिकारी आयूषी जैन भी उपस्थित थीं। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, शपथ ग्रहण कराया। अनुमंडलाधिकारी जैन ने नए वोटरों को अपने विवेक का उपयोग करते हुए मतदान के माध्यम से सुयोग्य जनप्रतिनिधि चुनने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि नाजिरा महकमा निर्वाचन आयोग कार्यालय द्वारा घोषित सामाजिक कार्यकर्ता नीरेन गोगोई को इस बार का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। श्री नीरेन गोगोई ने इस अवसर पर कहा कि मतदाता संबंधित जन जागरण अभियान में उनकी ओर से संबंधित विभाग को वे पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मैं भारत हूं गीत के संस्करण की प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। विश्वजीत नाथ द्वारा संचालित कार्यक्रम में नाजिरा महकमे सहायक आयुक्त तथा प्रभारी चुनाव अधिकारी, विभिन्न सरकारी विभागों से जुड़े अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, सहायक चुनाव पंजीकरण कार्याधिकारी,SVEEP नोडल अधिकारी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
वहीं अन्य एक कार्यक्रम में 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नाजिरा महकमा प्रशासन की तरफ से क्षेत्र के अंतर्गत चार स्वतंत्रता सेनानीयों का अभिनंदन किया गया। नाजिरा की अनुमंडलाधिकारी आयूषी जैन ने सभी स्वतंत्रता सेनानीयों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य जीवन की कामना की है। राज्य के अन्य हिस्सों के साथ ही नाजिरा में भी गणतंत्र दिवस समारोह कल मनाया जाएगा।


