न्यूज डेस्क -18फरवरी2023 : नागालैंड के चुनाव प्रचार में जुटे केंद्रीय जहाजरानी एवं आयूष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल शुक्रवार को शिवसागर जिले के नाजिरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नागालेंड विधानसभा चुनावो में भाजपा गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीपीपी की सरकार के दौरान नागालैंड के हर क्षेत्र में विकास कार्य जिस तेजी से हुआ है वह वहां की जनता अनुभव कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास कार्यों में व्यक्तिगत रूप से रुचि दिखाते हुए विगत समय में 56बार पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया, साथ ही विभिन्न विकास परक योजनाओं की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विभागीय मंत्रियों को भी पूर्वोत्तर भेजा।
नागालैंड में ढांचागत विकास के तहत यातायात, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सेवा सहित विभिन्न योजनाओं के
सुचारु क्रियान्वयन के लिए वहां की जनता नागालैंड में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। पत्रकारों द्वारा असम से जुड़ी सीमा समस्या पर ध्यानाकर्षण किए जाने पर उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को मिल बैठकर सीमा समस्या का हल निकालना होगा क्योंकि सभी एक दूसरे के पड़ोसी राज्य हैं।
आज से शिवसागर में महाशिवरात्रि मेले के अवसर पर उन्होंने शिव दौल में पूजा अर्चना कर लोगों को शुभकामनाएं दी।



