न्यूज डेस्क – 29जनवरी2023:असम सरकार एवं अहमदाबाद के श्री सत्य साँई हार्ट हास्पिटल के बीच हुए समझौते के आधार पर राज्य के ऐसे बच्चे जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हैं उन्हेंआधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराये जाने के लिए हाल ही में उक्त संस्थान के चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में हृदय रोग ग्रस्त बच्चों के पहले दस्ते में कुल 19बच्चे शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इन बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी भेजा गया है। अहमदाबाद के लिए विमान से रवाना होने से पूर्व जीएमसीएच में इन बच्चों से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने मुलाकात की । उन्होंने इस दौरान बताया कि इन बच्चों को अहमदाबाद में विश्व स्तरीय आधुनिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। रोग ग्रस्त बच्चों के अभिभावकों के आवागमन एवं भोजन तथा आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।असम सरकार एवं श्री सत्य साँई हार्ट हास्पिटल के बीच हुए समझौते के अनुसार जीएमसी के सीएन सेंटर के विशेषज्ञों की देख रेख में भेजे गए इन सभी बच्चों की चिकित्सा तथा दैनिक आवश्यक खर्च श्री सत्य साँई हार्ट हास्पिटल प्रबंधन न्यास के द्वारा वहन किया जाएगा।
दूसरी ओर रोग ग्रस्त बच्चों एवं उनके साथ गए अभिभावकों का आने जाने एवं दैनिक बुनियादी सुविधाएं असम सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि उक्त चिकित्साल्य के सात हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम गुवाहाटी पहूंची थी एवं हृदय रोग ग्रस्त बच्चों की सभी चिकित्सीय जांच करने के बाद अहमदाबाद भेजे जाने के लिए रोग ग्रस्त बच्चों का चयन किया गया। यहां उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी उच्च न्यायालय के निवर्तमान न्यायाधीश आर एम सहाय ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के इन बच्चों की चिकित्सा के लिए उक्त संस्थान एवं राज्य सरकार के बीच सकारात्मक भूमिका निभाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने उनके इस योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया है। समझौते के अनुसार आगामी दो वर्षों में असम के 500हृदयरोग ग्रस्त रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।


